पथरिया! अपराधियों की धर पकड़ के साथ अपराध नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस कई मौकों पर मानवीय संवेदना भी दिखाती है. खाकी वर्दी के पीछे भी इंसानियत छिपी है. इसका उदाहरण दमोह जिले की पथरिया पुलिस ने पेश किया है.दरसल पथरिया थाना अंतर्गत के वार्ड क्रमांक 14 निवासी भोलाराम बंसल पिता हल्कू बंसल उम्र 11 बर्ष घर से बिना बताए शुक्रवार शाम को कहीं चला गया था परिवार के लोगों ने आस पड़ोस सहित शहर में तलाश की लेकिन मासूम नहीं मिला तो पथरिया पुलिस थाने में सूचना दे दी जिसके बाद पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी के द्वारा मासूम को खोज निकालने के लिए अपने समस्त स्टाफ के साथ तलाश की रात भर तलाश करने के बावजूद भी मासूम का कोई सुराग नहीं लगा लेकिन शनिवार की सुबह पथरिया पुलिस स्टाफ के द्वारा रेलवे स्टेशन पथरिया से मासूम को दस्तियाब कर लिया गया और पुलिस थाने में मासूम को लाया गया। पथरिया थाना प्रभारी द्वारा गुमशुदा के माता-पिता एवं गुम हुए मासूम भोलाराम को पहले तो अपने थाना प्रभारी के चेंबर में बिठाकर समझाएं दी गई एवं उसके बाद गुम हुए भोलाराम बंसल को नाश्ता करवा कर,नए कपड़े पहनाकर माता-पिता को सुपुर्द किया गया।