ब्यूरो रिपोर्ट
झांसी। गुरसरांय के खान बायोलॉजी कोचिंग क्लासेस में छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्हें मिशन शक्ति अभियान से जुड़ी ए टू जेड सभी छोटी छोटी जानकारियां दी गई। छात्र छात्राओं ने मिशन शक्ति अभियान में जो बाते बताई गई उनको ध्यानपूर्वक बारीकी से सुना। इस अवसर पर उनको बताया गया कि आप सभी देश का भविष्य है आस पास होने वाली गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है कोई भी अनैतिक कार्य होने की सूचना अपने परिजन को या स्थानीय थाने में दे जिससे अपराध और अपराधियों पर लगाम लग सके।
महिला सब इंस्पेक्टर शिवानी तंवर ने कहा कि कोचिंग के बाहर या कॉलेज में अगर आप से कोई गलत व्यवहार करता है तो उसकी शिकायत अपने शिक्षक से जरूर करे इसके बाद भी आपकी समस्या का अगर समाधान नही हो रहा तो आप 1090 या 1076 नम्बर की हेल्प लाइन पर बात कर सकते जिस पर बात करने पर स्थानीय पुलिस आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर देगी।
उन्होंने बताया कुछ बच्चे जो 18 वर्ष से कम के है वह मोटर साइकिल से घूमते है गलत तरीक़े से वाहन चलाते है उन पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी इसके अलावा सड़क दुर्घटना होने पर आप 112 या 108 पर कॉल कर के किसी के जीवन को बचा सकते है।
समाजसेविका शीतल शर्मा ने साइबर अपराध से बचने के कई तरीक़े बता कर बच्चों को जागरूक किया। जो निर्धारित वेवसाइट है उसी के माध्यम से एप डाउनलोड करें और कोई भी ओटीपी आने ध्यान पर पूर्वक पासवर्ड शेयर करे इसके अलावा कोई भी बैंक कर्मचारी आपसे फोन करके आपसे आपकी निजी जानकारी नही मांगता इस लिये ऐसे लोगो से साबधान रहे।
कई ठग आपसे पुलिस बनकर बात करते है और रुपये की मांग करते है ऐसे लोगो की शिकायत 1930 पर तुरन्त करे कोई बच्चा दुकान पर कार्य करते दिखे तो चाईल्ड लाइन में शिकायत दर्ज कराए। इस दौरान कोचिंग सेंटर की छात्राओं को मिशन शक्ति से सम्बंधित पम्पलेट का वितरण भी किया गया। जिससे छात्राओं में जागरूकता आये।
इस अवसर पर संदीप श्रीवास्तव,हरिशचंद्र नायक,कुलदीप खरे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे रिहान खान ने आभार व्यक्त किया।