कुण्डलपुर में भगवान श्री नेमीनाथ जी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया

रिपोर्ट – पुष्पेंद्र रैकवार हटा

सिद्धचक्र महामंडल विधान का हो रहा भव्य आयोजन सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में जैनधर्म के बाइसवें तीर्थंकर भगवान श्री नेमीनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान हुआ ।

अत्यंत श्रद्धा भक्ति भावपूर्वक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। ज्ञातव्य हो कि जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर भगवान श्री नेमिनाथ जी गुजरात के गिरनार पर्वत से आषाढ़ शुक्ल सप्तमी को मोक्ष पधारे थे।

इस अवसर पर प्रथम अभिषेक ,शांतिधारा, रिद्धि कलश करने का सौभाग्य रमेश मंजू शिवानी सर्राफ परिवार जयपुर ,रविंद्र अजय जैन दिल्ली, ललित सराफ उषा राहुल राजीव राकेश सराफ परिवार दमोह अमेरिका, राजेंद्र मनीष अविरल जैन सिवनी ,अभिषेक अनुराग संतोष जैन मंडी बामोरा ,रूपेंद्र राजेंद्र शाहपुरा भिटोनी ,अजय डॉ कल्पना अक्षांश परिवार इंदौर, मदनलाल कमला देवी परिवार जयपुर ,गिरीश सुलेखा परिवार खुरई ,शुभम राकेश जरुआखेड़ा, अनिमेष केतन प्रयांक महेंद्र जैन पन्ना आदि ने प्राप्त किया ।

सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हुई।*सिद्धभूमि पर सिद्धों की महाआराधना*श्री बड़े बाबा जिनालय सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में मनीषी विद्वान बाल ब्रह्मचारी संजीवभैया जी कटंगी ,ब्रह्मचारी अनुज भैया जी के कुशल मार्गदर्शन में 1 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन हो रहा है।

श्रद्धालु भक्तों द्वारा भक्ति भाव से सिद्धों की आराधना की जा रही है। विधान पुन्यार्जक परिवार क्षुल्लक श्री स्वस्तिसागर जी महाराज का गृहस्थ जीवन का परिवार श्रीमंत संतोष सिंघई सुनीलकुमार सावन रेशु सिंघई परिवार, शीलचंद जी बैसाखियां नोहटा वाला परिवार दमोह के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त विधान में सम्मिलित होकर धर्मलाभ ले रहे हैं।

Share