नौतनवा पालिका पर लाखों के घोटाले का आरोप।

15वें वित्त आयोग की धनराशि का मांगा हिसाब।

नौतनवां/महराजगंज (आज): नगर पालिका  नौतनवा पर एक बड़ा आरोप सामने आया है, जिसमें सार्वजनिक धन के दुरुपयोग और कार्य में घोर लापरवाही की बात कही गई है। जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर प्रवीण त्रिपाठी ने शिकायत की है, कि 15वें वित्त आयोग के तहत नगर पालिका को प्राप्त धनराशि का सदुपयोग नहीं हुआ है। और लाखों रुपये की निकासी के बावजूद कोई ठोस कार्य नहीं हुआ।
अपने दिए पत्र में श्री त्रिपाठी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पत्रांक 108 के तहत 15वें वित्त आयोग की धनराशि से सार्वजनिक 9 अदद नल अधिष्ठान कार्य हेतु 9लाख50हजार रुपया  और हैंडपंपों की मरम्मत व मेंटेनेंस हेतु 1लाख रुपया की निकासी की गई। लेकिन नगर के किसी भी वार्ड में न तो कोई नया हैंडपंप अधिष्ठापित किया गया, न ही पुराने व खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराई गई।
शिकायत में यह भी कहा गया कि नगर क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में हैंडपंप या तो पूरी तरह से खराब हैं या आंशिक रूप से निष्क्रिय पड़े हैं, जिससे आम जनता, विशेषकर गरीब और निम्न वर्ग के लोगों को पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है, जिससे जनस्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
श्री त्रिपाठी ने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और यह सार्वजनिक रूप से स्पष्ट किया जाए कि 9 लाख 50 हजार रुपया और एक लाख रुपये की निकासी के बाद उक्त कार्य क्यों नहीं हुए।

Share