गांधी जी के सपनों को साकार करें और स्वच्छ भारत स्वच्छ प्रयागराज मिलकर बनाएं
(केशव प्रसाद मौर्य)
====================
भाजपा प्रयागराज महानगर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जन्म जयंती के सेवा पखवाड़े के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिविल लाइन हनुमान मंदिर परिसर में सफाई कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 10 वर्ष पूर्व आरंभ किए गए स्वच्छता अभियान ने देश के कोटिश: लोगों का जीवन बदला है और देश ने वैश्विक सराहना प्राप्त की है और कहा कि यह साक्ष्य है कि समस्त देशवासी जब एक उद्देश्य के लिए जुड़ते हैं तो संपूर्ण राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन आकार लेता है और हम उस अभियान में सफल होते हैं और कहा कि आज पूज्य बापू जी एवं पूज्य शास्त्री जी की जन्म जयंती है हम सभी उनके द्वारा बताएं गए जीवन के मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र सेवा के प्रति अपनी भागीदारी सुरक्षित करें और और पूज्य महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करते हुए स्वच्छ भारत स्वच्छ प्रयागराज मिलकर बनाएं तत्पश्चात उन्होंने भारद्वाज मुनि चौराहा (बालसन) पर स्थित पूज्य महात्मा गांधी, पूज्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय, एवं मेडिकल चौराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत क्रांतिकारी एवं महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें प्रमुख रूप से बालसन चौराहा पर स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा, महर्षि भारद्वाज मुनि प्रतिमा, मेडिकल चौराहा लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा, सिविल लाइन स्थित गोस्वामी तुलसीदास प्रतिमा, सुभाष चंद्र बोस, पूज्य स्वामी विवेकानंद प्रतिमा हाई कोर्ट निकट स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा,महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद , स्वरूप रानी अस्पताल स्थित ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमा, पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और प्रत्येक मंडलों में स्थित मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया गया
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार, के पी ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा, कुंज बिहारी मिश्रा,वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा शशि वाष्र्णेय,,प्रमोद मोदी, अनिल भट्ट ,विजय श्रीवास्तव, मनोज कुशवाहा, आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता रहे