
खानपुर : फरीदहा हाल्ट के महज 100 मीटर दूर नहर का चौराहा का चारो रास्ता ग्रामीणों को गाँव से जोड़ने का एक मात्र रास्ता है,शाम होते ही शराबियो का अड्डा बन जाता है,पूरे रास्ते पर शराब की बोतल खोलकर पीना शुरू कर देते है, स्कूल कालेज व कोचिंग से छात्र व छात्रएं किसी तरह जगह देख कर निकलती है,एक रास्ता होने के कारण फैमली को भी इसी रास्ते से जाना आना होता है,अधिकांश फैमली के लोग शाम को जाने आने में डर माहौल बना रहता हैं कि जगह ना मिलने में किसी से बात बिबाद न हो जाय क्योकि पूरा रोड़ पर शराब की बोतल खोलकर पीते हुए सैकड़ो की संख्या में पीने वाले होते हैं, ग्रामीणों द्वारा कई बार बिरोध किया गया पर कुछ फर्क नही दिखाई दिया,कई बार राहगीरों से छिनैती भी हो चुकी हैं, कभी कोई बड़ी घटना ना हो जाय इसका डर ग्रमीणों में बना हुआ रहता है।