झांसी महानगर: खोया हुआ समान को पाकर खिल उठा चेहरा यात्री का

दिनांकः15.04.2025

थाना जीआरपी झाँसी पुलिस द्वारा यात्री का खोया हुआ सामान तलाश कर यात्री को सुपुर्द किया गया ।

पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी के निर्देशन में,पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के निकट पर्यवेक्षण में यात्रियों की शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना जीआरपी झाँसी को रात्रि गश्त के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया में एक लावारिश बैग पडा मिला । जांचोपरान्त बैग को थाने लाया गया। बैग में मिले एक हार पीली धातु,बच्चों के हाथ के सफेद धातु के कंगन व जरुरी कागजात के आधार पर यात्री से सम्पर्क कर सूचित किया गया सूचना के आधार पर यात्री थाना जीआरपी झाँसी आया, जांचोपरान्त यात्री को बैग सुपुर्द किया गया । यात्री द्वारा जीआरपी पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।

बरामद करने वाली पुलिस टीमः-

1- उ0नि0 सर्वेन्द्र सचान थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
2- का0 दिनेश कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
3- का0 पंकज कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share