
दिनांकः14.04.2025
थाना जीआरपी ललितपुर पुलिस द्वारा यात्री का खोया हुआ सामान तलाश कर यात्री को सुपुर्द किया गया ।
झांसी।पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी के निर्देशन में,पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के निकट पर्यवेक्षण में यात्रियों की शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना जीआरपी ललितपुर को यात्री अवध राज सिंह द्वारा सूचना मिली कि आज दिनांक 14.04.2025 को रेलवे स्टेशन ललितपुर से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे । रेलवे स्टेशन ललितपुर पर चढ़ते समय हैंड बैग प्लेटफार्म पर ही छूट गया, जिसमें उनका एक मोबाइल फोन व अन्य आवश्यक दस्तावेज हैं । इस सूचना पर तत्काल थाना जीआरपी ललितपुर द्वारा तलाश कर यात्री द्वारा बताये गये व्यक्ति अरविंद कुमार शर्मा पुत्र मिस्टर निवासी मेलवर पोस्ट राजवाड़ा जिला ललितपुर को सुपुर्द किया गया । यात्री अवध राज सिंह द्वारा थाना जीआरपी ललितपुर पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।
बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 दिलीप कुमार थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
2- हे0का0 अकील अहमद थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
3- हे0का0 परवेज खान थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
4- हे0का0 नीरज कुमार थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।