क्या आपूर्ति कार्यालय में दलालों का है बोलबाला? जनता परेशान।

नौतनवां/महराजगंज (आज): प्रदेश के मुखिया के सख्त आदेशों के बावजूद नौतनवा तहसील के पूर्ति कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारियों का कब्जा क्या खत्म नहीं होगा? विभागीय गोपनीयता को दरकिनार कर विभागीय कामकाज पूरी तरह प्राइवेट कर्मियों के हवाले कर दिया गया था। इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद एक कार्यालय पर ताला लटकता दिखा, तो दूसरे में जनता अपनी समस्याओं को लेकर भटकती नजर आई। इसी बीच कार्यालय के बाहर खड़े दलाल उन्हें फंसाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि इस पूरे खेल में विभगीय जिम्मेदारो की पूरी मिलीभगत है, जिनकी सह पर मुकेश गुप्ता नामक प्राइवेट कर्मचारी और उसके साथी वर्षों से गड़बड़ियां कर रहे हैं। जनता को मामूली कामों के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं, जबकि दलालों के जरिए फाइलें चंद घंटों में निपटा दी जाती हैं। गोपनीय दस्तावेजों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खबर छपने के बाद कार्यालय से प्राइवेट कर्मी गायब दिखे। लेकिन अब तहसील में घूमकर अपनी सेटिंग्स कर कर्यो को अंजाम दे रहे हैं,अपनी  अजब गजब कामों से चर्चा में रहने वाला तहसील प्रशासन कब दलालों पर कोई ठोस कार्रवाई करेगा। या जिम्मेदार अपने ए सी के  केबिन में बैठकर कुर्सियां तोड़ते रहेंगे और जनता भीषण गर्मी की मार खाते हुए,तहसील का चक्कर महीनो लगाती रहेगी।

Share