-नवजात बालिकाओं का माल्यार्पण कर केक काटकर, मिठाइयां व बेबी किट देकर मनाया जन्मोत्सव
ब्यूरो रिपोर्ट
झांसी।आज जिला प्रोवेशन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार जनपद झाँसी में 15 से 25 सितम्बर 2024 के मध्य अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला जिला चिकित्सालय झाँसी में 12 नवजात बालिकाओं का बड़े हर्षोल्लास से माल्यार्पण कर केक काटकर मिठाइयां तथा वेवी किट देकर जन्मोत्सव मनाया और माताओं को सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर उनके माता-पिता और सभी को शुभकामनाएंदी। बेटियों को पढ़ाने और बेटियों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाना चाहिये तथा उनका सम्मान करना चाहिये। अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष्य में बेटियों को शिक्षित करने व उन्हें बचाने की शपथ दिलाई गयी।
प्रीति त्रिपाठी केंद्र प्रबन्धक द्वारा उपस्थित महिलाओं को बाल संरक्षण, बाल अधिकारों की जानकारी दी साथ ही घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम व महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमें योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे में एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन योजनाओं, को विस्तार से बताया गया साथ ही वन स्टॉप सेन्टर तथा चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
साथ में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनके अधिकारों के बारे मे बताया गया, आज वर्तमान समय में बच्चों के सर्वोत्तम विकास हेतु माता-पिता की भूमिका के बारें में चर्चा की गई व सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 108 की जानकारी भी प्रदान की गई।
दहेज प्रथा को समाप्त करने बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने बाल श्रम को रोकने, नशा मुक्त समाज बनानें के लिए सभी महिलाओं को जागरूक किया गया।इस जागरूक अभियान में महिला जिला चिकित्सालय से डॉ० इन्चार्ज समीक्षा नायक व समस्त स्टॉफ एवं वन स्टॉप सेन्टर से केन्द्र प्रबन्धक प्रीति त्रिपाठी, जयदेवी स्टॉफ नर्स, गीतांजलि यादव केस वर्कर, अनीता सेन, राजेश कुमार तथा बालिकाओं की माताएं आदि उपस्थित रहे।