नौतनवा/महराजगंज (आज): नगर के प्रतिष्ठित बचपन स्कूल में बैसाखी पर्व बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों को बैसाखी पर्व के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि यह पर्व मुख्य रूप से पंजाब और उत्तर भारत के किसानों द्वारा नई फसल की कटाई की खुशी में मनाया जाता है। साथ ही, बच्चों को सिख खालसा, गुरु, फसल, हिंदू और पंजाब जैसे शब्दों का सरलता से अर्थ समझाया गया।
शिक्षकों ने बताया कि यह पर्व न केवल कृषि से जुड़ा हुआ है, बल्कि यह नई ऊर्जा, आशा और समृद्धि का प्रतीक भी है। बच्चों ने रंग-बिरंगी नई पोशाकें पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया और विद्यालय परिसर में उल्लास का वातावरण बना रहा।
विद्यालय की डायरेक्टर अंजली ने सभी बच्चों को बैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को हमारी संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं से परिचित कराने का अवसर मिलता है। इससे उनमें सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित होती है।
इस दौरान अनन्या, आरुहि, सूर्यांश, देवांश, मृदुल, वेदिका, आरुषि, मरियम, वेदांश, रेयान, शरन्या, इशविका, सामर्थ, दिव्यांशी, अफीफा व
शिक्षिकाओं में साक्षी पांडे, मोनिका, प्रियंका, कृतिका, वैष्णवी, निकिता, मनिता, ईशा, प्रीती, रिंकल, श्रद्धा आदि मौजूद रही।
बचपन स्कूल में बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाया बैसाखी पर्व

Share