पेहर बाजार में इफ्तार पार्टी का आयोजन, सैकड़ों रोजेदार शामिल

रिपोर्ट–दिलीप कुमार वर्मा

उतरौला(बलरामपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पेहर बाजार में रमज़ान के पवित्र महीने के अवसर पर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों रोज़ेदारों ने शिरकत की और सामूहिक रूप से रोज़ा इफ्तार किया। कार्यक्रम का आयोजन सब्बू खान के द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य समुदाय में भाईचारा और सौहार्द्र को बढ़ावा देना था। इफ्तार में खजूर, फल, शर्बत, और विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यंजन परोसे गए।

युवा समाजसेवी सब्बू ने कहा, रमज़ान का महीना हमें धैर्य, संयम और एकता का संदेश देता है। इस तरह के आयोजन से समाज में प्रेम और सद्भावना बढ़ती है। इस अवसर पर दुआ कराई और रोज़ेदारों को रमज़ान के महत्व के बारे में बताया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एकजुटता और शांति का संदेश दिया और सामूहिक इबादत की। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में सौहार्द्र और भाईचारा बना रहे।

इस अवसर‌‌ पर पूर्व विधायक जगराम पासवान, शब्बू खान, हसीब खान, अंसार खान, फिजूल भैया ,बन्ने भाई, सलमान, दुल्ला , गयासु, सोहेल खान, मुन्ने खान, कुमेल, कौशल, अमीरुल खान, मकरू समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share