लखनऊ- कालीचरण पीoजीo कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. चंद्रमोहन उपाध्याय ने नागरिक सुरक्षा कोर से आए हुए श्री मनोज वर्मा तथा श्री सुनील कुमार शुक्ला को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं विद्यार्थियों को अग्नि से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में नागरिक सुरक्षा कोर की तरफ से राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर श्री मनोज वर्मा एवं डिवीजनल वार्डन, चौक, नागरिक सुरक्षा से श्री सुनील कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों को आग की प्रकृति, शॉर्ट सर्किट एवं एलपीजी सिलेंडर से आग लगने पर बचाव एवं सुरक्षा के बारे में विस्तार से समझाया। इस दौरान श्री वर्मा ने आग बुझाने की प्रक्रिया को करके दिखाया और विद्यार्थियों से करवा कर उनको अभ्यास का मौका भी दिया। साथ ही साथ इस कार्यशाला में पीड़ित एवं घायलों की उपचार देने के लिए स्ट्रेचर तैयार करना भी सिखाया। नागरिक सुरक्षा कोर की टीम ने अग्निशमन पर विस्तृत जानकारी देते हुए आग क्या होती है? और कितने प्रकार की होती है? तथा आग को किन-किन विधियों के द्वारा नियंत्रित किया जाता है के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया। साथ ही साथ आग पर काबू पाने के लिए प्रयोग होने वाले अग्निशमन के तरीके भी सिखाए।
इस एक दिवसीय कार्यशाला में लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉo मुकेश कुमार मिश्रा ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉo अल्का द्विवेदी एवं डॉo शिवकुमार उपस्थित रहे।