गोपालगंज शहर के एक होटल में बेटी दिवस के उपलक्ष्य में अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली चार बेटियों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बेटी दिवस के बारे में वक्ताओं ने अपनी अपनी बात एक निजी होटल में एक्यूप्रेशर काउंसिल , प्रबुद्ध एंटरटेनमेंट व आर्यन हेल्थ केयर के द्वारा राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर अभिनंदन व सम्मान समारोह का आयोजन कर बेटियों को सम्मानित किया। जिसमें एक्यूप्रेशर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले की चार बेटियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाली बेटियों में योग शिक्षिका सह एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ निशा कुमारी, सुधा कुमारी, सुप्रिया कुमारी व अमृता कुमारी शामिल रहीं। इन्हें प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया।
इलाज करने को लेकर किया जाएगा जागरूक
इस अवसर पर एक्यूप्रेशर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्रीप्रकाश वर्णवाल ने कहा कि जिले के सभी 14 प्रखंडों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को एक्यूप्रेशर के मामले विभिन्न रोगों का इलाज करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। एक्यूप्रेशर का नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रबुद्ध इंटरटेन्मेंट के तहत लघु फिल्म और डॉक्यूमेंट्री बनाकर भोजपुरी से अश्लीलता को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। आयुष गौरव से सम्मानित डॉ. रविन्द्र कुमार वर्मा ने आयुर्वेदिक तरीके से विभिन्न रोगों की पहचान व इलाज करने पर प्रकाश डाला। झारखंड सरकार के सेवानिवृत्त उप सचिव डॉ. दिनेश सिंह ने एक्यूप्रेशर काउंसिल के कार्यों पर प्रकाश डाला।