
- रिपोर्ट – दमोह पुष्पेंद्र रैकवार
- स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में दिए गए अहम दिशा-निर्देश
- मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी संवेदनशील ग्रामों में निगरानी रखी जाए जल स्त्रोतों के आस-पास ब्लीचिंग पावडर का किया जाए छिड़कावसभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा की गई स्वास्थ्य समीक्षामैदानी स्तर पर दी जा रही
- स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा हेतु सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य समीक्षा बैठक की गई।
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने हटा एवं पटेरा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने जबेरा एवं तेन्दूखेड़ा,जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी एवं डीपीएम डॉ देवेन्द्र कुस्तवार ने बटियागढ एवं पथरिया में पहुँचकर मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम,स्वस्थ्य यकृत अभियान,नि-क्षय शिविर, आयुष्मान कार्ड प्रगति,मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर की जा रही
- गतिविधियों के संबंध में समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने आवश्यक निर्देश दिये।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जैन ने स्वस्थ यकृत मिशन के तहत निर्देश दिये कि समुदाय स्तर एवं सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वस्थ यकृत मिशन के अंतर्गत स्क्रीनिंगकार्य अनिवार्यतः किया जाये।
- इस हेतु कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई। डॉ.जैन ने आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा दौरान ग्राम में 70 प्लस लोगों की अद्यतन सूची तैयार कर छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड 10 जून तक शत-प्रतिशत बनाने के निर्देश दिये।
- कार्ड रिजेक्ट होने की समस्या के संबंध में डॉ.जैन ने कहा जो आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है,उन सभी के आधार कार्ड लिखकर रखें और दो दिन बाद आयुष्मान एप खोलकर उनका आधारकार्ड नम्बर डालकर फिर से चेक करें।
- अगर कार्ड डाउनलोड के लिए आता है तभी कार्ड बनना समझें।
- अन्यथा की स्थिति में ऐसे सभी प्रकरणों की केवाईसी कराना सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने कहा सीएचओ द्वारा बायोमेट्रिक्स डिवाईस का उपयोग कर ग्राम में आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों का कार्ड बनाया जाये।
- मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी संवेदनशील ग्रामों में विशेष रूप से निगरानी बनाये रखने के निर्देश सीबीएमओ को देते हुए कहा जल स्त्रोतों के आस-पास ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव ग्राम के मैदानी अमले से कराना सुनिश्चित किया जाए।
- जल शोधन में उपयोगी क्लोरीन की गोलियों सहित सभी जीवन रक्षक औषधियों का पर्याप्त भंडारण क्षेत्रांतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में करवाना सुनिश्चित किया जाए।
- किसी भी आपात स्थिति में त्वरित नियंत्रण के लिए समुचित उपाय किये जाये।जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने तेन्दूखेड़ा एवं जबेरा में चलाये जा रहे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की।
- डॉ. चटर्जी ने मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा दौरान कहा हर माह की 02, 09, 16 एवं 25 तारीख को सभीदौरान कहा हर माह की 02, 09, 16 एवं 25 तारीख को सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था दौरान स्वास्थ्य देखभाल के लिए लगाये जा रहे विशेष स्वास्थ्य जांच क्लीनिक में गुणवत्तापूर्ण जांच हेतु हितग्राही महिलाओं की पूर्व से पृथक सूची तैयार की जाये।
- समुदाय स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस दौरान एएनएम द्वारा चिन्हित की गई जोखिम वाली गर्भवती महिला की स्वास्थ्य जांच नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक से कराना सुनिश्चित किया जाये।
- सामान्य गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच आरोग्यम मंदिर में एवं सभी चिन्हित जोखिम वाली महिलाओं की फॉलोअप जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराई जाये। सभी चिन्हित डिलेवरी प्वायंट को क्रियाशील किये जाने हेतु आवश्यक जानकारियों को साझा किया।

Share