– 02 अक्टूबर से 31 मार्च 2025 मध्य “जन योजना अभियान” आयोजित करते हुए वार्षिक कार्य योजना करें तैयार
-जी0पी0डी0पी0 में वर्तमान प्रधान सहित पूर्व प्रधान एवं गणमान्य नागरिकों से सुझाव प्राप्त कर तैयार कार्ययोजना, अनुमोदन पश्चात् ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर होगी अपलोड
-ग्राम सभा की बैठक में जागरूकता एवं कार्ययोजना पर मंथन करते हुए गांव का विकास हो निर्धारित
झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना वार्षिक कार्य योजना 2025-26 के निर्माण एवं गतिविधियों के संचालन एवं 09 थीम/ विषय से संबंधित उत्तरदायी विभागों की महत्वपूर्ण बैठक की, अध्यक्षता करते हुए कहा कि ज़रूरी है, ग्राम पंचायत विकास योजना पर बल देना!
उन्होंने कहा कि गांधी जी का कहना था कि आजादी का अर्थ व्यक्तियों की आजादी होनी चाहिए, हर गांव में अपना प्रजातंत्र हो उनके पास पूरी सत्ता और ताकत हो। यह तभी संभव होगा जब हर गाँव अपने पैरों पर खड़ा हो, अपनी जरूरतों का आंकलन एवं अपनी सत्ता का संचालन स्वयं करे।
यह एक ऐसे समाज की संकल्पना है, जो पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर हो तभी देश में सच्चे अर्थों में ग्राम स्वराज शब्द सार्थक होगा। लेकिन इस सबके लिए जरूरी है जमीनी स्तर पर एक बेहतर योजना का निर्माण किया जाए, जिसमें आम लोगों की भी भागीदारी हो।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) गाँव के विकास और बुनियादी सेवाओं के निर्माण हेतु एक वार्षिक योजना है, जिसे पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, प्रधान और ग्रामीण मिलकर तैयार करते हैं। ग्राम पंचायत विकास योजना में आम नागरिकों की जरूरतों और उनकी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर बनाया जाता है।
स्थानीय लोगों को बुनियादी सुविधाएं एवं गरीब लोगों की समस्याओं को दूर करना पंचायत का मुख्य दायित्व होगा तथा यह सब बेहतर योजना के क्रियान्वयन से ही प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना हेतु स्पेशल ग्राम सभा का आयोजन होगा, जिसकी सूचना 15 दिन पहले ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पट पर नोटिस चिपका कर देनी आवश्यक है और साथ ही डुगडुगी बजाकर, व्यक्तिगत सम्पर्क के आधार पर दिए जाए।
ग्राम सभा की बैठक बुलाने की जिम्मेवारी प्रधान की होती है, पर उनके ऐसा नहीं करने पर पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी खंड विकास अधिकारी की जिम्मेवारी होती है। उन्होंने कहा कि दिनांक 02 अक्टूबर 2024 से 15 दिसंबर 2025 तक ग्रामसभा की कम से कम 02 बैठकों का अनिवार्य रूप से आयोजन किया जाए, जिसमें प्रथम बैठक जागरूकता एवं कार्य योजना पर विचार हेतु तथा द्वितीय बैठक कार्य योजना को अंतिम रूप दिए जाने हेतु की जाएगी।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायत की जी0पी0डी0पी0 में विगत समय में आई0जी0आर0एस0 के माध्यम से प्राप्त शिकायत जिसमें विकास कार्य कराए जाने की मांग की गई को वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान तथा गणमान्य नागरिकों से सुझाव प्राप्त कर उन कार्यों को सूचीबद्ध करते हुए प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार ग्राम पंचायत की कार्य योजना को तैयार किया जाए तथा शासन से आवंटित धनराशि का जनसेवा कार्य हेतु उपभोग किया जाए।
उन्होंने कहा कि कराए जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए कार्यों की गुणवत्ता खराब होने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ0 बाल गोविंद श्रीवास्तव ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण वर्ष 2025-26 जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक वर्ष “जन योजना अभियान” का संचालन करते हुए वर्ष 2025-26 की वार्षिक योजना तैयार करने के लिए आगामी 02 अक्टूबर 2024 से प्रस्तावित है।
उन्होंने इस अवधि में ग्राम,क्षेत्र,जिला पंचायतों को अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार गतिविधियों को वार्षिक कार्ययोजना में शामिल करना हैं, इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर पूर्व से तैयारी करने का सुझाव दिया। उन्होंने आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण फ्लैगशिप (राज्य/केंद्र) योजनाओं से संबंधित अधिकारियों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की भी जानकारी दी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री दीपक सिंघवाल, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय, डीडीओ श्री सुनील कुमार, डीसी मनरेगा श्री शिखर कुमार श्रीवास्तव, सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी व विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।