झांसी महानगर: संपूर्ण समाधान दिवस पर बरूआसागर पहुंचे डी आई जी केशव प्रसाद चौधरी किया निरीक्षण

झांसी दिनांक-12.04.2025

“समाधान दिवस- थाना बरूआसागर, थाना सकरार व थाना उल्दन जनपद झाँसी”

‘‘राजस्व/भूमि विवाद आदि मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम करें विधिक निस्तारण- डीआईजी‘‘

‘‘थाना बरूआसागर, थाना सकरार व थाना उल्दन का निरीक्षण कर कार्यालय/परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के साथ सभी प्रविष्टियां निरन्तर अपडेट रखने के दिए निर्देश‘‘

‘‘लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में न करें अनावश्यक विलम्ब, वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश‘‘

‘‘शासन एवं मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों का अरक्षशः अनुपालन किया जाये‘‘

झांसी।आज दिनांक 12.04.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा जनपद झाँसी के थाना बरूआसागर, थाना सकरार व थाना उल्दन में आयोजित समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
राजस्व, भूमि विवाद के मामले में थाना पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराकर विवादों का नियमानुसार त्वरित एवं वैधानिक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मौके पर टीम को स्थलीय निरीक्षण के लिये रवाना भी किया गया।
डीआईजी झाँसी द्वारा समाधान दिवस में आयी हुई जनशिकायतों के निस्तारण हेतु थाना पुलिस को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त टीम बनाकर पीडितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।


तदोपरान्त थानों के परिसर व कार्यालयों का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ सफाई, कार्यालय, महिला हेल्प, साइबर हेल्प डेस्क, CCTNS कक्ष, मालखाना आदि को चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला उत्पीड़न रजिस्टर, सहित अन्य अभिलेखों/पत्रावलियों का अवलोकन कर अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिये गये तथा महिला सम्बन्धी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये तथा शिकायत के सम्बन्ध में थाना प्रभारी के द्वारा फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए।


अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु जनपद प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए तथा यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। डीआईजी महोदय द्वारा शासन की प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए है साथ ही पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में पूर्ण अनुशासन बनाये रखते हुए कर्तव्य पालन किये जाने के निर्देश दिए गए है।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share