मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता टिंकू कुमार की रिपोर्ट।
महिला संबन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा “ऑपरेशन भरोसा” की शुरुवात की गई है। जिसके अंतर्गत जनपद के समस्त थानों पर ऑपरेशन भरोसा के तहत एक महिला आरक्षी को नोडल के रूप में नियुक्त किया गया है, जो थाने पर महिला संबन्धी अपराध (यौन उत्पीड़न/घरेलू हिंसा/महिला अपहरण/गुमशुदगी) के संदर्भ में आने वाली शिकायतों के संदर्भ में तत्काल संबन्धित उच्चाधिकारी/ बीट अधिकारी को अवगत करायेगीं तथा कृत कार्यवाही को अद्यावधिक करेंगी। इसी संदर्भ में आज दिनांक 30.09.2024 को क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती सोनम सिंह द्वारा समस्त थानों की ऑपरेशन भरोसा की नोडल महिला आरक्षियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में मीटिंग की गई तथा ऑपरेशन भरोसा के तहत की जाने वाली समस्त कार्यवाही के संदर्भ में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया।