दिनांक 26.09.2024थाना अजगैन,जनपद उन्नाव सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने खोया मोबाइल दिलाया वापस।
मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
संक्षिप्त विवरण-आज दिनांक 26.09.2024 को महिला आरक्षी कुमारी विमल से दौराने बीट भ्रमण आवेदिका मुस्कान पुत्री श्री पप्पू सिंह निवासी नवाबगंज पंजाब नेशनल बैंक के पास दुर्गा गंज थाना अजगैन जनपद उन्नाव मिलीं, जिन्होंने अपनी समस्या बतायी कि मेरा मोबाइल नवाबगंज मार्केट में सामान लेते समय कहीं गिर गया है । जिसमें बहुत जरूरी शैक्षिक डाक्यूमेन्ट्स थे। इस सूचना पर म0का0 कुमारी विमल द्वारा तत्परता से तत्काल आवेदिका से लिखित तहरीर प्राप्त कर का0 पवन कुमार व का0 रोहित कुमार के सहयोग से सर्विलांस के माध्यम से आवेदिका मुस्कान सिंह का मोबाइल कस्बा नवाबगंज से आधे घण्टे के अन्दर बरामद कर आवेदिका मुस्कान सिंह के सुपुर्द किया गया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. हे0का0 राधेश्याम (सर्विलांस सेल)
2. म0का0 कुमारी विमल
3. का0 पवन कुमार
4. का0 रोहित कुमार