दिनांक 25.04.2025थाना फतेहपुर चौरासी ,जनपद उन्नाव हत्या के प्रयास के 03 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार।

Sumit Saini

April 25, 2025

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 25.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र कुमार थाना फतेहपुर चौरासी, उ0नि0 श्री विष्णु दत्त मय पुलिस बल द्वारा थाना फतेहपुर चौरासी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 128/25 धारा 109,352,351(3),3(5) BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.कल्लू यादव पुत्र मुलाने उम्र करीब 30 वर्ष, 2.नरेश पुत्र गोविन्द उम्र करीब 26 वर्ष निवासीगण ग्राम रायपुर नेवादा थाना फतेहपुर चौरासी 3.प्रवीन पाल पुत्र शिवशंकर पाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम दखिया थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव को देवरिया रोड ऊचाँ नेवादा मोड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  1. कल्लू यादव पुत्र मुलाने उम्र करीब 30 वर्ष निवासी रायपुर नेवादा थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव ।
  2. नरेश पुत्र गोविन्द उम्र करीब 26 वर्ष निवासी रायपुर नेवादा थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव ।
  3. प्रवीन पाल पुत्र शिवशंकर पाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम दखिया थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव ।

बरामदगीः-
घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र कुमार
    2.उ0नि0 श्री विष्णु दत्त
    3.का0 हिमांशू चौधरी
    4.का0 संदीप कुमार
    5.का0 जितेन्द्र सिंह
Share