मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगागाट पुलिस द्वारा उपद्रव करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 09.07.2024 को थाना गंगाघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुखलालखेड़ा गांव के बाहर देवेन्द्र शुक्ला के प्लाटिंग के पास दो पक्ष आपस मे खेत मे कब्जेदारी को लेकर मारपीट के सन्दर्भ में मु0अ0स0 316/2024 धारा 191(2)/193(3)/119/115(2)/190/61(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गाया था । आज दिनांक 02.10.2024 को उ0नि0 श्री राजीव भदौरिया मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1. शत्रुघन उर्फ गुण्डा स्वामी पुत्र पुत्तीलाल निवासी सुखलाल खेडा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 38 वर्ष 2. बब्लू उर्फ गोविन्द पुत्र राम खिलावन निवासी उपरोक्त उम्र करीब 24 वर्ष 3. हरसुलभ निषाद पुत्र मोती लाल निवासी दलनरायणपुर थाना गंगागाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को धोविन पुलिया राजधानी मार्ग से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.शत्रुघन उर्फ गुण्डा स्वामी पुत्र पुत्तीलाल नि0 सुखलाल खेडा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 38 वर्ष ,
2.बब्लू उर्फ गोविन्द पुत्र राम खिलावन नि0 सुखलाल खेडा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष,
3.हरसुलभ निषाद पुत्र मोती लाल नि0 दलनरायण पुर थाना गंगागाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाल टीम-
1. उ0नि0 श्री राजेश कुमार मिश्रा
2.का0 रजनीश यादव
3.का0 मोहित कुमार
4.का0 विश्वजीत भारती