प्राचीन बावड़ी में दीप-प्रज्ज्वलित कर बाबड़ी उत्सव मनाया शामिल हुये संभाग समन्वयक

रिपोर्ट – पुष्पेंद्र रैकवार

बटियागढ़- मध्यप्रदेश शासन और म.प्र. जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर शक्ति फाउंडेशन एवं समग्र कल्याण समिति के द्वारा खडेरी की 300 वर्ष पुरानी सिद्ध बाबा की बावड़ी पर बावड़ी उत्सव के रूम में दीप-प्रज्ज्वलित कर सजा गया
//मानवाधिकार मीडिया//

टीबी के मरीजों को सिविल अस्पताल में बाटी पौष्टिक किट


साथ ही संगोष्ठी एवं गंगा आरती का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री दिनेश उमरैया जी,जनपद सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल, सरपंच प्रतिनिधि गोविंद पटेल,मंडल अध्यक्ष अरविंद पटेल,भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री आकाश पटेल गीता सिंह,रवि प्यासी जी सभी ने मिलकर स्कूल परिषद में पौधारोपण किया गया और भारत माता के छायाचित्र पर पुष्प हार अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया

सबसे पहले सबसे फास्ट

मानवाधिकार

म.प्र.जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक उमाशंकर उपाध्याय जी ने बाबड़ी के प्राचीन महत्व के बारे में बताया साथ ही किस प्रकार से सामाजिक संगठन एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त प्रयास से श्रमदान किया गया जिसमें युवा, बुजुर्ग, बच्चों सभी ने मिलकर श्रमदान की जानकारी दी इसके बाद संभाग समन्वयक दिनेश उमरैया जी कहा कि भारत माता का स्वरूप हमारी प्रकृति है जिसे हरा-भरा रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि जन्मदिन, विवाह वर्षगाँठ या किसी अन्य शुभ अवसर पर पौधारोपण कर इसे जीवन शैली का हिस्सा बनाएं।उन्होंने यह भी कहा कि “प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 5 पौधे लगाकर उनके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए प्लास्टिक मुक्त , रासायनिक मुक्त कृषि की बात कही, सरकार द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान चल रहा है जिसके अंतर्गत जो भी जल स्रोत है उनका संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य जल के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है आप सभी बधाई के पात्र है जो श्रमदान करके बाबड़ी को साफ स्वच्छ किया जनपद सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल जी ने बताया सभी ग्रामीण जन मिलकर अपने आसपास के परिषद को साफ स्वच्छ रखें जिससे गांव सुंदर होगा , सरपंच प्रतिनिधि गोविंद पटेल जी ने बताया हम सभी को मिलकर अपने ग्राम को आदर्श ग्राम बनाएंगे जो भी जल स्रोत उनकी साफ सफाई और गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाएंगे,मंडल अध्यक्ष अरविंद पटेल जी बताया अपने ग्राम को हरा भरा बनाए रखना है जल का दुरुपयोग नहीं करना है जन जागरूकता कार्यक्रम इसी प्रकार से आयोजित करना है इस अवसर पर नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि , प्रीतम सिंह,आकाश पटेल, रानू साहू, परामर्शदाता रवि तिवारी राजेश चौरसिया राजेश तिवारी देवेंद्र मिश्रा नारायण प्रसाद बड़ी संख्या में गांव के वरिष्ठजन,पत्रकार,युवा,बच्चों की उपस्थिति रही

खडेरी में प्राचीन बावड़ी में दीप-प्रज्ज्वलित कर बाबड़ी उत्सव मनाया शामिल हुये संभाग समन्वयक

Share