शाहजहांपुर। HCF यूनाइटेड फार्मासिस्ट एसोसिएशन ऑफ ऑल इण्डिया की शाखा शाहजहांपुर की ओर से “विश्व फार्मासिस्ट दिवस” के उपलक्ष्य में Dr. R M L ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें blood डोनेशन कैंप, फार्मासिस्ट सम्मेलन, विचार गोष्ठी, जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन का सुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे शालिनी मित्रा ड्रग इंस्पेक्टर ,रामजी शुक्ला फूड इंस्पेक्टर, प्रमोद कुमार डायरेक्टर ऑफ अरिस्ता प्रा . लि. रुड़की उत्तराखंड तथा Dr. आरएमएल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चेयरमैन वर्षा गोस्वामी तथा पोवायन नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संजय गुप्ता उपस्थित रहे।
जन जागरूकता रैली को शालिनी मित्रा ड्रग इंस्पेक्टर, रामजी शुक्ला फूड इंस्पेक्टर , प्रमोद कुमार डायरेक्टर ऑफ अरिस्ता पैरांट्रल्स प्रा. लि. रुड़की उत्तराखंड के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
कार्यक्रम आयोजन में हमारे संगठन के पदाधिकारियों मे अरविंद कुमार गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपीए , जितेंद्र कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष यूपीए , सर्वेश कुमार जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर यूपीए , बगीश कुमार जिला उपाध्यक्ष शाहजहांपुर यूपीए , याशीन, जिशान, जावेद, बब्बन ,पंकज, साहिल इत्यादि तथा Dr. R M L इंस्टीट्यूशंस की समस्त फैकल्टी डॉ राजीव कुमार ,रजनीश शुक्ला , दिव्ययांक अवस्थी, आदर्श शुक्ला ,हरविंदर सिंह , अनश अंसारी, नीरज गंगवार ,अंशिका पटेल ,शिवांगी मिश्रा , मोनिका राय , मानसी राठौर , इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे तथा सहयोग दिया जिससे कार्यक्रम आयोजन सकुशल संपन्न हो पाया।
कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों, सदस्यों तथा कॉलेज फैकल्टी का तहे दिल से आभार व शुक्रिया।