


मुक्तिधाम संवारने समाजसेवियों ने घंटों किया श्रमदान के साथ
20 वृक्षों का किया पौधारोपण
मानवाधिकार मीडिया न्यूज
पुष्पेंद्र रैकवार


- हटा /पौधरोपण के लिए यही मौसम बारिश में मुक्ति धाम के पेड़ पौधों को चढ़ाएं हरियाली की चादर नगर के गौरीशंकर वार्ड स्थित मुक्तिधाम में समाजसेवियों द्वारा फूलों की बगिया की खतपतवार को निकाल कर साफ-सफाई अभियान चलाया




- मुक्तिधाम में एकत्रित होकर सफाई करते हुए जो पेड़ पौधे लगाए गए थे उनकी देखभाल कर नए पौधे लगाए गए मुक्तिधाम में बसंत वाटिका में कई प्रकार के वृक्षारोपण किया गया जैसे कंजी, बरगद, सो पत्तीदार पौधे आम आम नीम बेल गुलाब अन्य प्रकार के पौधों को रोपित कर वृक्षारोपण किया




- आपको बता दें जहां पर एक दिन वीरान लगता था जहां कई वर्षों से समाजसेवियों के सहयोग से रौनक बदल दी और लोगों को एक पेड़ अपने मां के नाम लगाने का संदेश भी दे रहे


- मुक्तिधाम के चारों ओर फैली गंदगी को देखते हुए समाजसेवियों ने कचरे को इकट्ठा कर जलकर नष्ट किया
- समाजसेवियों ने बताया की अगर किसी का जन्मदिन हो या फिर शादी की सालगिरह या पुण्यतिथि पर अपने-अपने बच्चों को एक पेड़ मां के नाम लगाने का संदेश पहुंचाएं
- जिससे धरती पर वृक्षारोपण पर भी होता रहेगा और आपकी नामना भी बनी रहेगी

राजाराम गोस्वामी ने बताया यदि आप मुक्ति धाम जाकर पौधों का संरक्षण करेंगे तो पेड़ पौधों को राहत मिलेगी
चंपी चौरसिया ने बताया बरसात के समय कटीले पेड़ पौधे भारी संख्या में इधर-उधर फैल जाते हैं और मुक्तिधाम में आने वालों को काफी समस्या होती है काटिलेदार झकड़ों को कटाई छटाई कर निकल गया
- समाजसेवी क्यों नहीं एक बार फिर कर्मचारी पर सवाल जवाब उठाया की मुक्तिधाम की रेख देख नहीं हो रही और साफ सफाई नहीं हो रही अपने मनमानी रवैया से कार्य कर रहा है हानि सिर्फ पर मुक्ति धाम में हो रही चोरी जैसी घटनाएं रोकने का नाम नहीं ले रही
- आखिर कब मुक्तिधाम में चोरी की घटनाओं पर लगाम कसेगी प्रशासन?
- इस मौके पर पंडित राजाराम गोस्वामी ,रामकुमार राय,पुष्पेंद्र मोनू पांडे,केशव प्रजापति,धर्मेंद्र सेन,कामता तंतुवाय,अशौक चंपी चौरसिया, पुष्पेंद्र रैकवार मुक्तिधाम सेवा समिति सदस्य मौजूद रहे
Share