लाइफ लाइन एकेडमी में वर्षा के लिए बच्चों ने की सामूहिक दुआ, भावुक हुआ माहौल
नौतनवां/महराजगंज (आज): जुलाई माह के अंतिम चरण में भी बारिश की कमी से जहां किसान चिंतित हैं, वहीं आमजन भी भीषण गर्मी से परेशान है। इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए निपनिया स्थित लाइफ लाइन एजुकेशन एकेडमी में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम ऊपर वाले से वर्षा की प्रार्थना आयोजित किया गया।
खुले मैदान में बच्चों ने सामूहिक रूप से आकाश की ओर हाथ उठाकर दुआ की हे ऊपर वाले, कृपा कर वर्षा कर दो, ताकि खेतों में हरियाली लौटे और जीवन में ठंडक आए।
विद्यालय के संस्थापक व प्रबंध निदेशक मो. मोइन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक नीलम सिंह, नादरा, पूजा चौधरी, राम कुंडल यादव, सूरज गुप्ता, नितेश जायसवाल ने बच्चों को जल-संकट, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक चेतना का महत्व बताया।