पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ दुर्गा पाठ का आयोजन
बटियागढ़ -ब्यूरो रिपोर्ट केशरी लोधी
*बटियागढ* परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मार्गदर्शन व आशीर्वाद स्वरूप समाज के बीच जनकल्याणकारी कृमो जैसे दुर्गा पाठ मां भगवती की आरती कृम भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन कर घर-घर में मां भगवती की ज्योति जलाकर समाज में परिवर्तन करने का कार्य किया जा रहा है इसी में बटियागढ अंतर्गत ग्राम घूघस गांव में सुरेंद्र सिंह के पिताजी शंकर सिंह की पुण्यतिथि पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया गया जिसमें मां भगवती की आरती कर उपस्थित मां भक्तों ने लाभ लिया वहीं संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नय मां भक्तों को गुरुवर श्री जी की विचारधारा विचारधारा से अवगत कराया गया जिसमें बताया गया है यदि हमारे परिजन हमसे बिछड़ जाते हैं तो उनकी आत्मा की शांति हेतु अपनी पात्रता के अनुसार मां भगवती की अपने घर में ज्योति जलाकर कर के अखंड मां का अनुष्ठान करके हमसे बिछड़े हमारे परिजन की आत्माओं को शांति प्रदान कर सकते हैं क्योंकि यह गुणगान नशे माश से मुक्त चरित्रवानो का जीवन जीते हुए लोगों के द्वारा किया जाता है
इस आयोजन के आयोजक सुरेंद्र सिंह रहे अंत में अन्नपूर्णा मां भंडार किया गया