वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंपते सभासद जय प्रकाश गोंड
नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर आजाद नगर वार्ड के सभासद जय प्रकाश गोंड ने वित्त राज्य मंत्री को शुक्रवार को फरेंदा स्थित गेस्ट हाउस में ज्ञापन सौंपा।दिए गए ज्ञापन के मुताबिक सभासद जय प्रकाश गोंड ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की तैनाती, अस्पताल में तैनात डाक्टर श्याम बाबू की महराजगंज जिला जेल से संबद्धता खत्म करने,अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने तथा परिसर में प्रकाश सुविधा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगों व रेलवे स्टेशन के मुख्य रोड की मरम्मत कराने,रेलवे आरक्षण केंद्र खोलने,स्टेशन पर जल पान गृह खोलने तथा रेलवे फाटक 30 सी पर अंडर पास बनाने सहित विभिन्न सुविधाओ की मांग वित्त राज्य मंत्री से किया है। वित्त राज्य मंत्री ने उनकी मांगों पर जल्द अमल करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।