श्री वैष्णव रामशाला में रामलीला समिति की बैठक संपन्न।
चहनिया विकास खण्ड स्थित रामगढ़ में वैष्णव रामशाला हनुमान मंदिर में ब्यास शोभनाथ पाण्डेय जी,संरक्षक प्रभु नारायण पाण्डेय और अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में रामलीला समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों की एक मीटिंग संपन्न हुई।
इस मीटिंग में रामलीला समिति के सभी सदस्यों ने बारी बारी से अपने मत व विचार प्रस्तुत किए।
सभी सदस्यों की आपसी सहमति से यह तय हुआ कि अबकी बार रामलीला पहले साल की अपेक्षा अधिक भव्य होगी सभी पात्रों का चयन योग्य पात्रता के रूप में की गई है। रामलीला समिति का उद्देश्य सभी लोगों को श्री राम के आदर्श , त्याग और चरित्र, मित्रता और धर्म के प्रति निष्ठा को समाज के सामने प्रस्तुत करना ही रामलीला समिति का मुख्य उद्देश्य है जिसमें सभी सदस्यों ने एक साथ अपनी आपसी सहमति जताते हुए इस रामलीला को सफल बनाने में एक साथ उद्घोष कर वचनबद्ध हुए।
इस मौके पर राधेश्याम पाण्डेय, अवधेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, संतोष पाण्डेय, शिवदत्त पाण्डेय, राजेश मौर्य,जय सिंह, नवीन सिंह, टिल्लू अंकल, पप्पू सिंह, विशाल पाठक, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सुधींद्र पांडे, रिषिकेश यादव,आशिश पाण्डेय, मुकेश निषाद,अकरम अली, मोहम्मद रफीक ,त्रिभुवन नारायण सिंह, रविन्द्र सिंह, संजय पाण्डेय,आदि लोग उपस्थित रहें।।