मेरे राम सत्संग संवाद को लेकर नजर बाग में आयोजित की गई बैठककार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी समुदाय की बनाई गई १० समितियांटीकमगढ़.मंगलवार की शाम ५ बजे नजर बाग मंदिर के पास मेरे राम सत्संग संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए १० समितियों का गठन किया गया। सभी समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस बैठक में सभी समुदाय ने प्राथमिकता से भाग लिया। पूर्व मंत्री राहुल सिंह लोधी ने बैठक में आए सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे राम संवाद कार्यक्रम में आचार्य विराग सागर के शिष्य बाल ब्रम्ह रूपी संत हरिवंश लोक आश्रम के गुरुदेव ब्रह्म रूपी ऋ षि आध्यात्मिक योगी शामिल होंंगे। कार्यक्रम 19 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम 4 बजे तक मेरे राम सत्संग संवाद आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ब्रह्म रूपी शिष्य मंडल टीकमगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक में गुरुदेव ब्रह्म रूपी मानस मंच में मेरे राम भगवान श्रीराम का आध्यात्मिक चिंतन संवाद का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफ ल बनाए जाने के लिए निर्णय लिया गया है। सभी समुदाय के लोग एकत्र हुए और समितियां का गठन किया गया। जिसमें सभी समाजों के अध्यक्ष कार्यक्रम का समय धार्मिक क्षेत्र से जुड़े हुए धार्मिक प्रेमी एकत्र हुए। बैठक में मौजूद सभी समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में गुरुदेव की अगवाई की जाएगी। पुरानी टेहरी से पपौरा चौराहा, ताल दरवाजा, शक्ति टॉकीज, कटरा बाजार, नजाई बाजार, लुकमान चौराहा, सिंधी धर्म शाला, गांधी चौराहा से होते हुए मानस मंच पर यात्रा का समापन किया जाएगा।