नौतनवा/महराजगज:थाने में मंगलवार को महावीर अखाड़ा एवं बारवफात के जुलूस को लेकर पीस कमेटी की बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य व सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी ने की,इस मौके पर शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से नियमो के तहत त्योहार मनाने की अपील की गई।इस दौरान सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी ने सभी लोग त्योहारों को मिलजुल कर शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की, व पर्व को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की,पुलिस अराजकतत्वों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। कहीं भी किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। जुलूस के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है।अगर तेज ध्वनि डीजे बजा तो प्रशासन सख़्त कार्यवाही करेगी।नियमो की अनदेखी करने वाले पर कार्यवाही तय है। इस दौरान एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य, सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी, थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक तनु दूबे, हाजी सैयद अफजाल अहमद,
सभासद प्रतिनिधि अशोक रौनियार,सभासद झुल्लुर कुरैशी, सभासद जयप्रकाश मद्धेशिया, सभासद लल्लू, सभासद विशाल जायसवाल, गुड्डू कुरैशी, अतीक अंसारी, अमन कशौधन,मौलाना मोहम्मद इब्राहिम,दीपक अग्रहरी, मुकर्रम अंसारी,राजू पहलवान,हाफिज समशेर, मौलाना जमीरुल्लाह, समीउल्लाह अंसारी, फिरोज, साहबेआलम कुरैशी, करन पहलवान, अमर अग्रहरी, मोनू जायसवाल, संजय कानौजिया,आलोक अग्रहरि आदि मौजूद रहे।