मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के निर्देश पर शिक्षक दिवस के अवसर पर वामा सारथी उन्नाव की अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा मीना के संयोजन में शिक्षकों और वरिष्ठ अभिभावकों का सम्मान किया गया। पुलिस लाइन में वामा सारथी द्वारा संचालित रीडिंग क्लब के सभागार में क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन श्रीमती सोनम सिंह ने वरिष्ठ अभिभावकों श्रीमती सरला श्रीवास्तव, श्रीमती गिरजा देवी अवस्थी, श्रीमती सुरेखा शर्मा, श्रीमती कृष्णा, श्रीमती सुनीता और शिक्षकों श्रीमती रागिनी अवस्थी, डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव, डॉक्टर मनीष सिंह सेंगर, संगीत गुरु विजय कुशवाहा, प्रवक्ता ओम अवस्थी को पुष्प, अंगवस्त्र और कलम आदि भेंट कर सम्मानित करते हुए सभी के स्वस्थ और स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद द्वारा उपस्थित रहकर सभी को शुभकामनाएं दीं। पुलिस परिवार कल्याण और वामा सारथी टीम ने डॉ आशीष श्रीवास्तव के समन्वयन में सभी का अभिनंदन किया। सभी ने अपना परिचय देते हुए उन्नाव पुलिस परिवार के प्रति आभार जताया। समारोह का कुशल संचालन परिवार परामर्शदाता डॉक्टर मनीष सिंह सेंगर और परिवार परामर्श सलाहकार समिति प्रभारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने किया।