के वी विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल चौक बाग ललितपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर 31 टीचरों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि जिला प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साहू ने दीप प्रज्वलंकर एवं विद्यालय के प्रबंधक राजेश साहू नेताजी उपाध्यक्ष ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के के किए गए शिक्षा जगत में कार्य उद्देश्य पर सभी शिक्षकों को पद चरणों पर चलने का अनुसरण करने हेतु आग्रह किया कार्यक्रम का संचालन प्रदीप गोस्वामी ने किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश साहू डायरेक्टर डॉ ऋषि साहू प्रधानाचार्य श्रीमती समीम बेगम उप प्रधानाचार्य जागृति नामदेव बाबू हरिशंकर झा पार्वती साहू रामदेवी प्रियंका नीलम कमला झा कोमल धर्मेंद्र रजनी साहू सुधा वर्षा साहिल वसुंधरा नायक राखी सत्यम संदीप हेमा सैनी मनोहर सरिता पुष्पेंद्र सरोज राजकुमारी पार्वती राखी ध्रुव प्रताप सिंह सुधा सिसोदिया रिंकी आदि टीचरों को बेस्ट टीचर का अवार्ड शील्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम समापन पर सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया मानवाधिकार मीडिया टीम ललितपुर