रायबरेली। शहर के इंदिरा नगर पावर हाउस के सामने इस बार शारदीय नवरात्रि में प्रथम दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया , इस आयोजन में भव्य पंडाल लगाकर माता रानी की विशाल मूर्ती स्थापित की गयी , पंडाल में रोज भक्त गण आकर माँ की आरती व पूजन करते है और भक्तिमय माहौल का आनंद उठाते है। इसी क्रम में बीती रात्रि माँ के पंफल में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा के नव रूपों की पूजा अर्चना से हुई। इसके बाद पूरी रात भक्त माँ के सुंदर भजनो पर झूमते रहे। जागरण में मुख्य अतिथ के रूप में भाजपा नेत्री किरण सिंह और अमिताभ पांडेय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजक समिति का मनोबल बढ़ाया और सहयोग किया। साथ ही आयोजन समिति द्वारा कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। सम्पूर्ण आयोजन में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र सिंह , अंकुश दीक्षित , आशू श्रीवास्तव, राहुल मिश्रा, मुन्नू भइया, श्याम बाबू सिंह, विजय, हिमांशु सहित सभी भक्तगणों का सहयोग रहा।