*भेलसर* - प्रदेश मे चल रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत आज क्षेत्राधिकारी रुदौली डीएस कुशवाहा के नेतृत्व मे भारतीय स्टेट बैंक भेलसर समेत क्षेत्र के कई बैंकों के साथ-साथ बाईक चेकिंग अभियान भी चलाया गया भेलसर चौराहे पर लगे एटीएम पर आए
दिन अराजक तत्वों का जमावडा लगा रहता है अन्दर एक साथ आधा दर्जन लोग अकसर खड़े रहते है और ताक झांक कर कार्ड बदलने से लेकर तमाम तरीके की घटनाओं को अंजाम देते है क्योकि बैंक मे सुरक्षा गार्ड है लेकिन स्टेट बैंक आफ इण्डिया भेलसर व बैंक आफ इण्डिया भेलसर के बाहर लगे एटीएम मे
सुरक्षा गार्ड की कोई व्यवस्था नही है जिसके कारण अराजक तत्वों के हौंसले बुलंद है।
बैंकों के अन्दर बैठे अनावश्यक लोगों को चेक किया गया वहीं तमाम लोगों को चेतावनी भी दी गई कि फालतू मे बैंकों के चक्कर न लगाएं
बैंक मे मौजूद लोगों की पासबुक चेक की गई वहीं ए टी एम के बाहर व अन्दर खडे कई नौजवानों को चेतावनी दी गई कि बिना जरुरत बैक व एटीएम के आसपास न मंडराए नही तो कडी कर्यवाही की जाएगी वहीं बैक के बाहर खडी मोटर साईकिलों के कागज चेक किए गए शर्ते पूरी न होने पर कई बाईकों का भेलसर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह द्वारा चालान किया गया इसी के चलते भेलसर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह अपने हमराही सिपाहियो के साथ भेलसर चौराहे पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली कार्यालय के बगल विशेष अभियान के प्रति गम्भीर नजर आए और हमराही सिपाहियों तेजेन्द्र सिंह धामा, बृजेश, जितेन्द्र ,आशीष यादव, पवन राठौर के सहयोग से चार पहिया व दो पहिया वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी। अभियान मे आज बिना हेल्मेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, आरसी व चार पहिया वाहनों मैं सीट बेल्ट न लगाने वालो को चेक किया गया। उक्त सम्बन्ध मे भेलसर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह ने बताया की चेकिंग लगाकर 20 मोटर साइकिलो का चालान और 1 मोटर साइकिल को सीज़ किया गया।
*मो0 आलम*