खीरों रायबरेली। थाना क्षेत्र के खीरों कस्बा मे रेनू देवी का शव संदिग्ध हालत मे फासी के फंदे से लटकता पाया गया था जिसपर म्रतका के भाई वादी बनवारीलाल की तहरीर पर खीरों पुलिस ने पति जितेंद्र कुमार , ससुर रामनारयन , पुत्री लक्ष्मी देवी व माता राजरानी के विरुद्ध धारा आईपीसी 498A , 304B , 506 , 186/17 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
क्या था पूरा मामला
खीरों | थाना क्षेत्र के खीरों कस्बा स्थित पुरानी बाजार निवासी रेनू उर्फ पद्मा पत्नी जितेंद्र कोरी उम्र लगभग 22 वर्ष ने कमरे के अंदर छत के हुक से रस्सी का सहारे फासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली | मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ वर्ष पूर्व भागकर शादी की थी | लड़की का मायका कुम्हारन खेड़ा मजरे मदनापुर है | लड़की पक्ष व लड़के पक्ष के लोग इस शादी से राजी नहीं थे | लड़के पक्ष वालों ने बताया कि हम लोग सुबह खेत मे धान लगाने गए थे | दोपहर के बाद जब मैंने अपने बेटे को खाना लाने व पैसा लाने के लिए घर भेजा तो उसने देखा की मेरी पत्नी ने फासी लगा ली आनन फानन मे उसने रस्सी काटकर अपनी पत्नी को नीचे उतारा और मुझे खबर दी तो मैंने उसे फौरन थाने जाकर सूचना देने को कहा | सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खीरों थनाध्यक्ष ने मायके पक्ष को समझाया लेकिन मायके पक्ष ने एक न सुनी | लालगंज तहसीलदार डॉ0 जगन्नाथ सिंह व क्षेत्राधिकारी चंद्र देव यादव ने मौके पर पहुँचकर जायजा लिया व मायके पक्ष को समझाया | म्रतका की माँ रामदुलारी लोधी व बहन ज्ञानवति ने आरोप लगाया कि मेरी बहन को मारकर टागा गया है | कुछ दिन पूर्व मेरी बहन ने मुझे फोन पर बताया था कि मेरे पति ने मुझे मारापीटा है और कहते है कि मै तुम्हें जान से मार दूंगा | खीरों पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया था |