मुग़लसराय( राजेश ओझा )आज दिनांक 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री संतोष कुमार सिंह के आदेश पर सीओ सदर त्रिपुरारी पाण्डेयके निर्देश में PRV 3121 व अलीनगर पुलिस द्वारा 45 लीटर देशी कच्ची शराब व भारी मात्रा में करीब 400 लीटर लेहन (शराब बनाने की सामग्री) को पकड़ पर मौके पर ही नष्ट किया गया ।
इसमें 1 अभियुक्त मुरारी चौहान पिता नानक चौहान पता बलिकाओं औरंगाबाद बिहार के कब्ज़े से करीब 45 लीटर कच्ची शराब ग्राम पचफरा भट्टे के पास से 2 बजे दोपहर में बरामद कर अभियुक्त को पुलिस हिरासत में कर मु० अ०स० 323/17 धारा 60/62 ex act के तहत कार्यवाही की जा रही है।
*