खीरों रायबरेली | विकास खण्ड के ग्राम बेहटा सातनपुर प्राथमिक विद्यालय मे बच्चो ने स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत अनपढ़ होना है अभिशाप अब न रहेगे अगूंठा छाप का नारा लगाया | शिक्षको ने सभी बच्चो को स्कूली किट वितरित किए | उक्त अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक रामदेव यादव , मनोज कुमार , ख़ालिक़ अहमद , किरण , विपिन द्विवेदी , मुन्ना सहित अनेक लोग थे |
रिपोर्ट - शुभम शर्मा