सद्दीक खान
रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली के गांव मदारीगंज के निकट लखनऊ इलाहाबाद एनएच मार्ग पर बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाली के गांव मदारीगंज के निकट एक ही बाइक मे सवार राकेश 35 वर्ष पुत्र रमेश चन्द्र व कंधई 36 वर्ष पुत्र छोटेलाल गांव शिवदीन का पुरवा कोतवाली सलोन को मंगलवार की देर सांय काल तेजरफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिसमे राकेश की सीएचसी मे प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गयी है जबकि कंधई की हालत गंभीर होने पर उनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है। जिसमे मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे मे लेकर पीएम हेतु भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया था जिसमे ग्रामीणों की मदद से दुर्घटना करने वाला ट्रक चालक समेत पुलिस के सुपुर्द किया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक का शव कब्जे मे लेकर कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमे चालक समेत ट्रक को कब्जे मे ले लिया गया है। वहीं मृतक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल था।