टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि उनकी 15 महीने की बेटी जीवा उन्हें अब भी नहीं पहचानती। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद धोनी अगली सीरीज अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे। यानी उनके पास फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए अब चार महीने का वक्त होगा। धोनी ने बुधवार को जिम्बॉव्बे पुलिस की बाइक पर भी सवारी का लुत्फ लिया।
- एक सवाल के जवाब में धोनी ने कहा, ''काफी लंबे वक्त के बाद मुझे आराम मिलने जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी अब भी मुझे पहचानती होगी। अब मुझे उसे यह अहसास कराना होगा कि मैं उसका पापा हूं। बेटी और फैमिली के साथ वक्त बिताने का मौका मिलने वाला है।''
- बता दें कि धोनी की बेटी 15 महीने की है और उसका नाम उन्होंने जीवा रखा है।