प्रदेश के पुलिस प्रमुख जावेद अहमद ने शुक्रवार को मथुरा में कहा कि हमले में 23 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हुए हैं.
गुरुवार की हिंसा में मारे गए पुलिस अधीक्षक मुकुल द्विवेदी की मां ने कहा है उन्हें सरकार द्वारा घोषित मुआवजा नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे पैसा नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री को मेरा बेटा लौटाना चाहिए. मुख्यमंत्री हमसे 20 लाख रुपए ले सकते हैं, लेकिन कृपया मेरा बेटा वापस ला दें. मेरे बेटे को मरवाने के लिए मथुरा भेजा. अब हम क्या करेंगे."
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को हिंसा में मारे गए दो पुलिस अफ़सरों के आश्रितों को 20-20 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी.
अहमद ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा गुरुवार शाम पुलिस की एक टुकड़ी जब हाई कोर्ट के आदेश पर जवाहर बाग़ की रेकी करने गई थी. उसके पास हथियार नहीं थे