अरे'ये'क्या! मुहब्बत में बेवफा निकला छात्रसंघ अध्यक्ष ।
रिपोर्ट :दीपक श्रीवास्तव गाजीपुर ------------------------------- गाजीपुर। अपने प्रेमी की बेवफाई से क्षुब्ध छात्रा अपने हाथ की नसें काटकर खुदकुशी की कोशिश की। यह वाकया मंगलवार की शाम करीब तीन बजे लार्ड कर्नवालिस पार्क में हुआ। मौके पर पहुंची महिला पुलिस उस छात्रा को जिला अस्पताल लाई। जहां मरहम पट्टी के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। छात्रा गंगा पार रेवतीपुर की रहने वाली बताई गई है।