भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम की कैराना तक होने वाली 'निर्भय यात्रा' को प्रशासन ने सरधना से दो किलोमीटर अागे ही रोक दिया है.
प्रशासन ने सोम को अागे बढ़ने नहीं दिया और उन्हें बताया कि इलाके मे निषेधाज्ञा लागू की गयी है.
अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ संगीत सोम घर से निकले और वहां तक पहुंचे जहां प्रशासन ने नाका लगा रखा था.
रोक जाने के बाद सोम ने कहा कि उन्होंने कैराना मे अापराधिक तत्वों की गिरफ़्तारी के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार के सामने 15 दिनों का अल्टीमेटम रखा है.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अधिकारियों ने हमसे कहा कि इससे अागे निषेधाज्ञा लागू की गयी है और अगर हम अागे बढ़ते हैं तो क़ानून व्यवस्था की समस्या हो जाएगी. हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं और क़ानून तोड़ना नहीं चाहते. लेकिन, अगर 15 दिनों के अंदर उन लोगों को नहीं वापस लाया गया जिन्हें जबरन घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो तो हमें एक बार फिर सड़कों पर उतरने उतरने से कोई रोक नही सकता."